कम्पनी समाचार (Industry News)

रेनॉ की 7 सीटर लॉजी कार लांच

इंदौर। रेनॉ ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार रेनॉ लॉजी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। रेनॉ के कंट्री सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुमित साहनी ने इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रेनॉ की पहली एमपीवी कार है। लुक में लॉजी रेनॉ के बाकी मॉडल्स से काफी अलग नजर आती है। फ्रंट लुक में ट्विन स्लेट क्रोम ग्रिल और बीच में कंपनी का लोगो है। श्री साहनी ने बताया लॉजी के साइड प्रोफाइल को 15 इंच के अलॉय व्हील आकर्षक बनाते हैं। रेनॉ लॉजी एमपीवी कार को फिलहाल डीजल मॉडल में ही उतारा है। रेनॉ डस्टर का 1.5 लीटर डीसीआई इंजन इसमें भी रिपीट किया है, जो 110 पीएस का पॉवर जनरेट करता है। 6 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स दिया है। इंटीरियर में डबल टोन डेशबोर्ड लुभावना है। इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इंफोटेन्मेंट सिस्टम, आकर्षक स्टेरिंग व्हील और और एयरकॉन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स हैं। इसके अलावा, इस में रियर और बैंच दोनों सीटों को फोल्ड करने की सुविधा दी गई है, लॉजी को खास बनाता है।

Advertisements