Industry News (कम्पनी समाचार)

रिलायंस फाउंडेशन से मिला उगरा रोग का समाधान

Share

जबलपुर। साधारणत: कम कृषि जोत वाले किसान साग-सब्जी के उत्पादन से हुई आय से अपनी दैनंदिनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। परन्तु कई बार जानकारी के अभाव में साधारण रोग से उनकी फसल खराब हो जाती है और वे आर्थिक समस्याओं से घिर जाते हैं। ग्राम प्रतापपुर जिला जबलपुर के श्री पंचम लाल कुशवाहा का व्यवसाय भी कृषि एवं सब्जी उत्पादन है। उनके 6 सदस्यी परिवार के लिए यही व्यवसाय आय का स्त्रोत है। वे अपनी सिंचित कृषि भूमि बैलों से जोत कर खेती करते हैं। परन्तु उगरा रोग के कारण कई बार उनकी सम्पूर्ण फसल नष्ट हो जाती थी अथवा उत्पादन घट जाता था। 

रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा इनके गांव में आयोजित प्लांट क्लीनिक कार्यक्रम में श्री कुशवाहा ने कृषि विशेषज्ञ डॉ. आर. एस. शर्मा को अपनी समस्या बताई और फाउंडेशन के टोल फ्री नंबर पर भी जानकारी ली। उसके बाद इन्होंने अपने खेत में ट्राइकोडरमा से भूमि का उपचार किया एवं बताई गई दवाइयों का भी उपयोग किया। उसके बाद इनकी सबसे पहली फसल भिंडी की निकली जिससे इन्हे 32000 रुपये की आय हुई, जो पूर्व में इसी फसल से हुई आय की तुलना में दुगनी थी। रिलायंस फाउंडेशन से प्राप्त जानकारी से श्री कुशवाहा अन्य सभी फसलों में भी प्रति वर्ष लगभग 50,000 रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त कर रहे हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *