रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से खेत में ही समस्या का समाधान
भोपाल। श्री रामलखन सिंह अपने खेत में फसल निरीक्षण के दौरान ही फसल में दिख रही समस्या के निदान के लिए रिलायंस फाउंडेशन की हेल्प लाइन पर फोन कर लेते हैं। इस तरह उन्हें खेत में ही फसल संबंधित समस्या का हल मिल जाता है। ग्राम बरखेड़ा बरामद के 7 एकड़ कृषि भूमि वाले श्री सिंह काफी समय से रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े हैं। गत रबी सीजन में भी उन्होंने फाउंडेशन से मिली सलाहनुसार कम पानी वाली किस्म का चुनाव किया तथा बताये अनुसार स्प्रिंकलर से सिंचाई तथा उर्वरक का छिड़काव किया। चने की फसल में उन्हें फाउंडेशन के सहयोग से कीट प्रबंधन में मदद मिली। इन दोनों ही फसलों का उन्हें भरपूर उत्पादन भी मिला।