कम्पनी समाचार (Industry News)

पीआई ने उत्पाद संवर्धन दिवस मनाया

7 अप्रैल 2021, इंदौर । पीआई ने उत्पाद संवर्धन दिवस मनाया – पीआई इंडस्ट्रीज लि., भारत में अग्रणी कृषि रासायनिक कंपनियों में से एक है, जिसने अपने कृषि रसायनिक व्यवसाय के प्रमुख ड्राइवरों में से एक के रूप में उत्पाद की प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रयास में, विगत दिनों उत्पाद संवर्धन दिवस मनाया।

मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित देशभर में 189 स्थानों पर कृषक प्रशिक्षण आयोजित किये गए, जिनमें मध्य प्रदेश में 15 स्थानों पर लगभग 1650 किसानों को विभिन्न संचार साधनों का उपयोग करते हुए ‘कीटनाशकों के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग’ के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement

इन प्रशिक्षणों में उप संचालक कृषि श्री राठौर, एडीओ श्री ए. जे. शुक्ला, केवीके के वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश, पीआई इंडस्ट्रीज के जेडएसएम श्री निशिन सक्सेना, जेडएमएम श्री संजीव गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement