एमपी एग्रो यूनियन के कैलेंडर का विमोचन श्री पीसी शर्मा ने किया
भोपाल। एमपी स्टेट एग्रो कार्पो. कर्मचारी संघ के वर्ष 2020 के धार्मिक कैलेंडर का विमोचन श्री पीसी शर्मा, मंत्री जनसंपर्क विधि एवं विधायी, मप्र शासन ने किया। इस अवसर पर संघ के सरंक्षक सर्वश्री अनिल बाजपेई, अध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई, भानुप्रताप सिंह, जेपीएस परमार, लियाकत खान एवं देवेंद्र कुमार उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि संघ द्वारा विगत 12 वर्षों से नये साल के अवसर पर अपने सदस्यों के लिये कैलेंडर का प्रकाशन करवाया जाता है। इस वर्ष भी 10 तरह के कैलेंडर प्रकाशित करवाये गये हैं।