कम्पनी समाचार (Industry News)

मोज़ेक फाउंडेशन ने कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया 

28 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: मोज़ेक फाउंडेशन ने कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया –  मोज़ेक कंपनी फाउंडेशन ने पौध पोषण पर शोध में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया। गुरुग्राम स्थित एस एम सहगल फाउंडेशन के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में देशभर के कृषि वैज्ञानिकों को उनके विशेष शोध कार्यों के आधार पर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष युवा वैज्ञानिक पुरस्कार डॉ. गोपाल रामदास महाजन और डॉ. जयंत लेयेक को संयुक्त रूप से दिया गया, जबकि डॉ. स्वयंभू घोष को उत्कृष्ट डॉक्टरेट अनुसंधान और डॉ. मोहसिना अंजुम को महिलाओं में उत्कृष्ट डॉक्टरेट अनुसंधान के लिए पुरस्कार मिला। विजेताओं को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल और ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने पौध पोषण में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के मोज़ेक फाउंडेशन की पहल की सराहना की। समारोह को मोज़ेक कंपनी के उपाध्यक्ष बेंजामिन प्रैट, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. जे.सी. कत्याल और मोज़ेक के वाईस प्रेसिडेंट कमर्शियल श्री  फ्लोरिस बील्डर्स ने मुख्य भाषण दिए।

मोज़ेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रॉबिन एडविन ने कहा कि “पौध पोषण के क्षेत्र में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है। मोज़ेक का लक्ष्य वैश्विक खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना और जल संसाधनों के संरक्षण में योगदान देना है।”

Advertisement8
Advertisement

एस एम सहगल फाउंडेशन की ट्रस्टी और सीईओ सुश्री अंजलि मखीजा ने मोज़ेक और सहगल फाउंडेशन की साझेदारी ‘कृषि ज्योति’ कार्यक्रम का परिचय दिया, जो भारत के पांच राज्यों के 274 गांवों में ग्रामीण विकास के लिए कार्यरत है। 

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement