कम्पनी समाचार (Industry News)

मोबा लेजर लैंड लेवलर-जर्मन तकनीक भारतीय मूल्य

भोपाल। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जर्मन कम्पनी मोबा मोबाइल आटोमेशन द्वारा निर्मित मोबा लेजर लैंड लेवलर अब स्थानीय कीमत के अनरूप उपलब्ध है। कम्पनी अन्तर्राष्ट्रीय जर्मन तकनीक से निर्मित इस लेजर लैंड लेवलर में आरएफ रिमोट की सुविधा उपलब्ध है, जो एक आधुनिक तकनीक है जिसके द्वारा ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे ही ट्रांसमीटर का संचालन किया जा सकता है।

आधुनिकतम तकनीक के मोबा लेजर लैंड लेवलर को प्रदेश के किसानों को उपलब्ध कराने वाले कृषि यंत्र वितरक मे. समर्थ सर्विसेस भोपाल के संचालक श्री बी.के. भाटिया कहते हैं कि अधिक उत्पादन के लिए सबसे पहले व सबसे अधिक जरूरी है कि खेत समतल होना चाहिए। खेत के सही समतलीकरण के लिए लैंड लेवलर उपयोगी यंत्र है। इसके द्वारा हम भूमि को आवश्यकता अनुरूप सही नाप-जोख के साथ समतल कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हम यंत्र के उचित उपयोग के संबंध में नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं साथ ही बिक्री पश्चात भी यंत्र में आयी किसी भी समस्या का निराकरण उसी स्थान पर जाकर ही करते हैं। मोबा लेजर लैंड लेवलर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो.  9981997777 व 9981997418 पर संपर्क किया जा सकता है।

विशेषताएं

  • मजबूत माउंटिंग : क्र्ररू माउन्ट
  • लेवलिंग के समय की गिनती के लिए- रिसेटेबल टाईमर
  • ऑटो स्लोप सुविधा
  • जीरो स्लोप, सिंगल स्लोप और ड्यूअल स्लोप-तीनों विकल्प एक ही सिस्टम में उपलब्ध
  • वाटरफ्रूफ टेक्नालॉजी
  • ऑपरेशन ट्रेनिंग नि:शुल्क   बिक्री पश्चात घर पहुंच सेवा
Advertisements