कम्पनी समाचार (Industry News)

मैनकाइंड एग्रीटेक की डिस्ट्रीब्यूटर ट्रेनिंग एवं नये उत्पादों की लांचिंग

23 जुलाई 2024, रायपुर: मैनकाइंड एग्रीटेक की डिस्ट्रीब्यूटर ट्रेनिंग एवं नये उत्पादों की लांचिंग – कृषि रसायन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मैनकाइंड एग्रीटेक प्रा.लि. द्वारा विगत दिनों रायपुर में छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के डिस्ट्रीब्यूटरों के बीच ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। साथ ही कंपनी द्वारा 2 नये उत्पादों की भव्य लांचिंग भी की गई, जिसमें पहला उत्पाद इकोट्रम्प-जेड जो धान की फसलों में बी.एल.बी. रोगों की अच्छी तरह से रोकथाम करेगा एवं सीडकाइंड टीसीपी जो सीड ट्रीटमेंट में किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इस डस्ट्रिीब्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम में छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटरों ने भाग लिया।

इकोट्रम्प-जेड

कंपनी के प्रेसीडेंट श्री पार्थिव सेन गुप्ता, हेड ऑफिस से श्री राजा पंडियन, ईस्ट जोन के जोनल मैनेजर श्री मैत्रीवत्रा मजूमदार, मार्केटिंग डव्हलपमेंट के डीजीएम श्री टोरन सिंह महापात्रा, छ.ग. के एजीएम श्री मुकेश मिश्रा एवं रायपुर के डिस्ट्रीब्यूटर, भारत कृषि केन्द्र से श्री मनीष परमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन समारोह में उड़ीसा के रीजनल मैनेजर श्री हरिहर स्वाइन, छ.ग. से श्री देवेन्द्र दुबे, श्री बुद्धिमान सिंह, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री सूरज पाण्डेय एवं श्री जितेन्द्र निषाद सहित कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

कंपनी के प्रेसीडेंट श्री सेन गुप्ता ने वितरकों, कंपनी के विजन एवं मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि को उन्नत बनाने के लिए मैनकाइंड एग्रीटेक अच्छी तकनीकी एवं उच्च गुणवत्ता वाले क्वालिटी उत्पादों के साथ भातीय किसानों को सशक्त बनाने के लिए सदैव तत्पर है। श्री गुप्ता ने बताया कि भारतीय किसानों को किफायती कीमतों पर गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करायेगी। श्री राजा पंडियन ने कहा कि मैनकाइंड एग्रीटेक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देती है। साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण वचनबद्ध है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कंपनी के एमडी एवं वाईस चेयरमेन श्री राजीव जुनेजा ने वीडियो के माध्यम से वितरक बंधुओं को संदेश दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैनक्राइंड एग्रीटेक कार्या. सेक्टर के साथ-साथ अब एग्रीकल्चर सेक्टर में भी कार्य कर रही है। कंपनी हमेशा अच्छा करने का प्रयास करती है। श्री मजूमदार ने बताया कि मैनकाइंड एग्रीटेक कंपनी किसानों की उच्च क्वालिटी की कृषि दवाईयां उचित कीमत पर उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम में कंपनी द्वारा दो नये उत्पादों की लांचिंग की गई। जिसमें इकोट्रम्प-जेड, एवं सीडकाइंडन टीसीपी प्रमुख है। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर श्री अंकित सिंह ने विक्रेता बंधुओं को इकोट्रम्प-जेड के बारे बताते हुए कहा कि यह पौधों के ग्रोथ एवं हार्मोन्स को बढ़ाता है। रूट एवं जड़ों के विकास में वृद्धि करता है। पौधों में जिंक, न्यूट्रिशियन को बढ़ाता है। साथ ही पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में मदद करता है।

मात्रा: धान की फसल में 3 बार और अन्य फसलों में 2 बार उपयोग करना है। 200 ग्राम प्रति एकड़ की दर से।

Advertisement8
Advertisement

सीडकाइंड टीसीपी: यह एक नई पीढ़ी का बहुआयामी उत्पाद है। जो फसलों में कीटों को आने से बचाता है। साथ ही रसचूसक कीटों से सुरक्षा एवं बीज एवं मिट्टी जनित बीमारियों की विस्तृत श्रृंखला को पूर्ण नियंत्रित करता है। जिससे एक समान अंकुरण, बेहतर जड़ों का विकास होने से फसलों का सर्वांगीण विकास होता है। मात्रा 7 मि.ली. पानी में/1 कि.ग्रा. बीज उपचार करें।

Advertisement8
Advertisement
सीडकाइंड टीसीपी

अंत में कंपनी के एजीएम श्री मुकेश मिश्रा ने सभी डिस्ट्रीब्यूटर एवं वितरक बंधुओं का आभार प्रकट किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement