Industry News (कम्पनी समाचार)

कर्नूल सीड्स की डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग एवं अवॉर्ड समारोह

Share

9 फरवरी 2023,  हैदराबाद । कर्नूल सीड्स की डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग एवं अवॉर्ड समारोह – देश की प्रमुख बीज उत्पादक कंपनी कर्नूल सीड्स प्रा.लि. हैदराबाद (तेलंगाना) के उत्कृष्ट धान बीज, सब्जी बीज से छ.ग. ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष के 14 राज्यों के सभी किसान बंधु अच्छा लाभ कमा रहे हंै। यह भारत की नं. 1 कंपनी है, जो किसान भाइयों को समय-समय पर उत्कृष्ट धान बीज एवं सब्जी बीज उपलब्ध कराती रहती है, जिससे किसान भाइयों को अच्छा लाभ मिल सके।

इसी तारतम्य में कर्नूल सीड्स प्रा.लि. ने गत दिनों हैदराबाद (तेलंगाना) के रामाजी फिल्म सिटी में एक प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग एवं अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के (मैनेजिंग डायरेक्टर) श्री पी. श्रीनिवास राव, जनरल मैनेजर- श्री एस. वेंकटेश्वर राव, छग के रीजनल मैनेजर श्री प्रदीप हालदार, एरिया मैैनेजर श्री रविशंकर सोनी अम्बिकापुर विशेष रूप से उपस्थित थे। कंपनी के एम.डी. श्री पी. राव ने बताया कि कर्नूल सीड्स प्रा.लि. की स्थापना 1996 में हुई थी। हमारी कंपनी 14 राज्यों में कार्य कर रही है, जो उच्च गुणवत्ता के हाईब्रिड धान, हाईब्रिड मक्का, रिसर्च धान, सूरजमुखी, हाईब्रिड सब्जी बीज की भी कंपनी के पास काफी लम्बी शृंखला है।

श्री राव ने कंपनी का वर्कग्राउंड सभी 45 प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूटरों को दिखाने के लिए हैदराबाद में मीटिंग आयोजित की जिससे सभी को कंपनी की यूनिटों का विजिट करााया जा सके।  इसी तारतम्य में कंपनी द्वारा वर्ष 2022-23 के (वेस्ट डिस्ट्रीब्यूटर) मे. विश्वास एग्रो एजेंसी- अंबिकापुर से राजीव लोचन पाठक को हाईसैल के लिए कंपनी द्वारा (द्वितीय पुरस्कार) से सम्मानित किया गया।

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए: मुख्यमंत्री श्री बघेल

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *