महिंद्रा एंड महिंद्रा का कोविड-19 सुरक्षा प्लान (एम प्रोटेक्ट)
24 मई 2021, मुंबई। महिंद्रा का कोविड : 19 सुरक्षा प्लान – महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट डिवीजऩ, जो कि 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा ग्रुप की कंपनी है, ने एम प्रोटेक्ट कोविड प्लान लांच किया है। इस प्लान का उद्देश्य महिंद्रा ट्रैक्टर के नए ग्राहकों और उनके परिवार को कोविड-19 के संभावित परिणामों से बचाना है। इस प्लान के अंतर्गत मई माह में महिंद्रा ट्रैक्टर के नए ग्राहकों को 1 लाख रु. का हेल्थ इंश्योरेंस, संक्रमण के दौरान आने वाले खर्च के लिए महिंद्रा फाइनेंस द्वारा प्री एप्रूव्ड लोन और मृत्यु हो जाने स्थिति में ट्रैक्टर लोन की सुरक्षा जैसी 3 सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही है। एम प्रोटेक्ट कोविड प्लान प्लान मई 2021 में खरीदे गये किसी भी महिंद्रा ट्रैक्टर पर उपलब्ध होगा।
- 1 लाख रु. का कोविड हेल्थ इंश्योरेंस
- प्री एप्रूव्ड आपातकालीन लोन
- चिंतामुक्त लोन सुरक्षा
श्री हेमंत सिक्का प्रेसिडेंट फार्म इक्विपमेंट डिवीजन एम एंड एम का कहना है कि कोविड की चुनौतियों से निपटने के लिए हमने लोगो की मदद की कई पहल की है। उसी दिशा में किसानों के लिए एम प्रोटेक्ट कोविड प्लान एक नई पहल है। यह प्लान किसानों को स्वस्थ जीवन जीने में भी मदद करेगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शुब्रत शाह ने कहा कि मई जून किसानों के लिए महत्वपूर्ण समय होता है और कोरोना के कारण इस बार यह समय चुनौतियों भरा है, ऐसे यह प्लान किसानों को इन चुनौतियों का सामना करने में सहयोग करेगा।