छत्तीसगढ़ में इफको का सहकारी अधिकारी प्रशिक्षण
11 फरवरी 2023, रायपुर । छत्तीसगढ़ में इफको का सहकारी अधिकारी प्रशिक्षण – गत दिनों जिला रायगढ़ में इफको नैनो यूरिया, सागरिका एवं अन्य इफको उत्पाद आधारित सहकारिता एवं कृषि अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन में श्री सी. के. जायसवाल (डेप्युटी रजिस्टार सहकारी संस्थाएं), श्री आर. एस. तिवारी (राज्य विपणन प्रबंधक,इफको), डॉ. एस. के. सिंह (प्रबंधक कृषि सेवाएं इफको), श्री प्रवीण पैकरा (जिला विपणन अधिकारी),श्री हरीश राठौड़ (अनुविभागीय कृषि अधिकारी), श्री अभिषेक पटेल (वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी), श्री एम. पी. बैसवार (शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक), डॉ. के. डी. महंत (वरिष्ठ वैज्ञानिक, केवीके), कृषि विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में इफको नैनो यूरिया तरल,नैनो डीएपी, सागरिका एवं जैव उर्वरकों पर विस्तार रूप से जानकारी एवं चर्चा की गई तथा सभी अधिकारियों ने इफको तथा इफको के उत्पादों पर अपने विचार रखे।
महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाए: मुख्यमंत्री श्री बघेल