Industry News (कम्पनी समाचार)

जीएसएफसी द्वारा कैल्शियम नाइट्रेट एवं बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट का स्वदेशी उत्पादन शुरू

Share

20 अक्टूबर 2020, बड़ोदरा। जीएसएफसी द्वारा कैल्शियम नाइट्रेट एवं बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट का स्वदेशी उत्पादन शुरू जीएसएफसी कंपनी ने केन्द्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सार्थक करने के लिए एक नए उत्पाद कैल्शियम नाइट्रेट एवं बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट का स्वदेशी उत्पादन शुरू किया। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुखभाई मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पताका हिलाकर स्वदेशी कैल्शियम नाइट्रेट की पहली खेप के कुछ ट्रकों को प्लांट से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया जिसमें से एक इंदौर मध्य प्रदेश के लिए भी रवाना हुआ। इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा की- बड़े हर्ष का विषय है की ऐसा करने वाली जीएसएफसी भारत की पहली कंपनी है जिसने कैल्शियम नाइट्रेट का स्वदेश में उत्पादन शुरू किया इससे पूर्व इसका आयात विभिन्न कंपनियों द्वारा किया जाता था।

महत्वपूर्ण खबर : धान खऱीद के 2,320 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ

कंपनी का लक्ष्य अगले 1 वर्ष में 25000 टन उत्पादन का है। इस उपलक्ष्य में जीएसएफसी के हेड ऑफिस में एक समारोह कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अरविंद अग्रवाल के साथ-साथ कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री एस पी यादव, जीएसएफसी एग्रोटेक लि. के सीईओ श्री एस के मिश्रा के साथ-साथ अन्य अधिकारी व पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय से रीजनल मैनेजर व अन्य अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद थे। कंपनी के सीएमडी श्री अरविंद अग्रवाल ने बताया की कंपनी ने ऐसे 21 उत्पादों खाका तैयार किया है जिन का उत्पादन अगले 5 वर्षों में शुरू हो जाएगा और भारत को इन 21 उत्पादों के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *