महिन्द्रा के यूवी 100 और अधिक स्टायलिश अवतार में लांच
मुम्बई। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड ने अपने कंपैक्ट एसयूवी केयूवी 100 का भारतीय सड़कों पर एक वर्ष पूरा हो जाने की खुशी में इसे नये स्टायलिश लुक में लांच किये जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर एमऐंडएम लिमिटेड के प्रेसीडेंट व मुख्य कार्यकारी (ऑटोमेटिव), श्री प्रवीण शाह ने कहा, केयूवी 100 की रूपरेखा व आकर्षक एसयूवी की तरह है और व्यावहारिक रूप से एक कंपैक्ट कार का अहसास देती है, जो इसकी पेशकश को आकर्षक बनाती है।
महिन्द्रा में हम नवीनतम चलनों को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पादों को लगातार अपडेट करते रहना चाहते हैं। हमने ड्युअल टोन एक्सटीयिर कलर, स्पोर्टी एवं प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर और डाइनैमिक डिजाइन वाले अधिक बड़े आकार के एलॉय व्हील के साथ-साथ विभिन्न एसेसरी किट्स के साथ केयूवी 100 को नये रूप में लाया गया है। हमें भरोसा है कि इससे केयूवी का स्टाइल कोशिएंट बढ़ेगा और यह युवाओं की लोकप्रिय पसंद बनेगा।
नई केयूवी 100 की विशेषताएं
- स्टॉयलिश ड्यूअल टोन मेटालिक ब्लैक रूफ
- नई डिजाइन अपहोल्स्ट्री, नई स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर थीम
- एसयूवी की शानदार लुक : बड़ा 15 एलॉय व्हील्स
- स्पोर्टी एवं प्रीमियम एसेसरी किट्स
- के8- 6 सीटर पेट्रोल एवं डीजल दोनों विकल्पों में