कम्पनी समाचार (Industry News)

जीएसपी का रनवे, धान की स्वस्थ फसल का सही वे

24 जुलाई 2025, अहमदाबाद: जीएसपी का रनवे, धान की स्वस्थ फसल का सही वे –  देश की प्रसिद्ध भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस लि, अहमदाबाद  द्वारा गत दिनों  धान की फसल के लिए एक पेटेंट उत्पाद ‘रनवे’ को कंपनी के कार्यकारी निदेशक श्री मेहुल पंड्या, बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र लांडगे और विपणन महाप्रबंधक श्री साधु जाधव की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से  लांच किया गया ।

यह उत्पाद प्रबंध निदेशक श्री भावेश शाह और उत्पाद विकास प्रमुख श्री दीपक पटेल की अभिनव सोच का परिणाम है। श्री भावेश शाह एग्रोकेमिकल के जाने-माने दिग्गज हैं, जो हमेशा किसानों की उपज और समृद्धि के बारे में सोचते हैं। वह हमेशा उत्पाद की गुणवत्ता और किसानों तथा चैनल भागीदारों के साथ वफादारी सुनिश्चित करते हैं। जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड ने मैक  इन इंडिया मिशन के तहत भारत में कुल 12 पेटेंट उत्पाद लॉन्च किए हैं । मजबूत अनुसंधान एवं विकास की मदद से जीएसपी क्रॉप साइंस लि ने बेहतर गुणवत्ता और शुद्धता के साथ भारत में पहली बार और दुनिया में दूसरी बार कई तकनीकी उत्पादों का निर्माण किया। जीएसपी ने भारत में अन्य कंपनियों को ऐसी तकनीकें प्रदान कीं, जिससे आयात कम हुआ और भारतीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के साथ-साथ भारत में रोज़गार सृजन में भी मदद मिली। भारत में इस प्रकार के कीटनाशकों का निर्माण करके, जीएसपी उत्पादन लागत में 30 से 50% की कमी करता है और भारतीय किसानों के करोड़ों रुपये बचाता है।

Advertisement
Advertisement

रनवे की  विशेषताएं – धान की फसल में बीपीएच और शीथ ब्लाइट प्रमुख कीट और रोग हैं ,जो 15 से 25% उपज हानि का कारण बनते हैं।रनवे कीटनाशक – पाइमेट्रोज़िन 30% और कवकनाशी – टेबुकोनाज़ोल 37% डब्ल्यू जी का एक अनूठा संयोजन है। रनवे ,धान के बीपीएच और शीथ ब्लाइट दोनों को एक साथ नियंत्रित करता है, जिससे फसल स्वस्थ और उच्च उपज वाली बनी रहती है। रनवे की अनुशंसित मात्रा 200 ग्राम/एकड़ है। रनवे किसानों की एप्लीकेशन लागत और समय बचाकर उत्पादन लागत को कम करता है। रनवे किसानों के सपनों को उड़ान देने वाले सर्वोत्तम उत्पादों में से एक है। जीएसपी का रनवे, स्वस्थ फसल का सही वे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement