Industry News (कम्पनी समाचार)

धान उत्पादन में सहयोगी ग्रोप्लस

Share

8 जुलाई 2022, रायपुर । धान उत्पादन में सहयोगी ग्रोप्लस – तत्वों की पूर्ति सभी फसलों के लिए आवश्यक है। मनुष्य शरीर के लिए सभी विटामिन का संतुलन बना रहेगा तो वह स्वस्थ रहेगा। इसी तरह खेत की मिट्टी में सभी पोषक तत्वों की पूर्ति की जाए तो निश्चित फसल का बंपर उत्पादन होता है यह मानना है। जिला बालोद के ग्राम मंगोली पार के कृषक श्री मोरधर साहू का। इन्होंने कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी के ग्रोप्लस एवं एमरिच का अपनी 2 एकड़ भूमि पर उपयोग किया वैसे तो श्री साहू के पास 10 एकड़ भूमि पर फसल खड़ी थी। कोरोमंडल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी का नाम सुनकर श्री साहू ने ग्रोप्लस का 2 एकड़ भूमि पर उपयोग किया। इसके उत्साहजनक परिणाम मिले दो एकड़ का रकबा अलग ही नजर आता था और पौधों में अधिक बालियां आई, भरपूर उत्पादन मिला तब से इनका कोरोमंडल कंपनी के ग्रोप्लस पर विश्वास है। इस साल श्री साहू अपने पूरे 10 एकड़ खेत पर इसका उपयोग करेंगे।

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 6 खाद दुकानें सील

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *