Industry News (कम्पनी समाचार)

साइटोलाइफ एग्रीटेक की पहली बिजनेस मीटिंग रायपुर में सम्पन्न  

Share

29 अप्रैल 2023, मुंबई: साइटोलाइफ एग्रीटेक की पहली बिजनेस मीटिंग रायपुर में सम्पन्न – साइटोलाइफ एग्रीटेक प्रा लि. मुंबई ने अपनी पहली बिजनेस असोशीएट मीटिंग गत दिनों रायपुर में आयोजित की गई । जिसमें कम्पनी के सीईओ डॉ अमित त्रिपाठी, प्रमुख मार्गदर्शक श्री डी के चोपड़ा , डॉ शिवलिंगम, वरिष्ठ वैज्ञानिक भाकृअप – एनआईबीएसएम सहित छग के सभी प्रमुख कृषि आदान वितरक व कृषि जगत के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

डॉ त्रिपाठी ने कंपनी की विस्तृत कार्ययोजना और कंपनी के विभिन्न बिजनेस आयामों को भी बताया, जिसमें अग्री- डाइगनोस्टिक के साथ अग्री-इनपुटस की अनुशंसा तथा अन्य ग्लोबल कृषि तकनीकियां भी भारत में आ रही हैं, जो किसानों के लिए बहुत लाभदायी होंगी !

श्री चोपड़ा ने अपने वक्तव्य में कंपनी के विज़न व मिशन को मानवता और पर्यावरण के बीच एक संतुलन के साथ कार्य करने वाली योजना बताया ! डॉ जी पी पांडे (से. अपर संचालक कृषि) ने कृषि वितरकों की महत्वपूर्ण भूमिका, जहां व्यापार और किसान हित एक साथ ही साधन होता है, पर व्याख्यान दिया ! श्री आर एस तिवारी (प्रांत प्रबंधक इफको) ने कृषि में समन्वित पोषण प्रबंधन पर अपने अनुभव व विचार व्यक्त किए ! सभी वितरक बंधुओं ने साइटोलाइफ की कार्यशैली व परिणामोन्मुख वैज्ञानिक उत्पादों को भी खूब सराहा !

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements