कम्पनी समाचार (Industry News)

एस्कॉर्ट्स ने 22 प्रतिशत अधिक ट्रैक्टर बेचे

घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 23 प्रतिशत की वृद्धि

9 अगस्त 2021, नई दिल्ली । एस्कॉर्ट्स ने 22 प्रतिशत अधिक ट्रैक्टर बेचे – ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स ने जुलाई 2021 में घरेलू बिक्री में 22.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में 6055 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि जुलाई 2020 में 4953 ट्रैक्टर बेचे थे। एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी सेगमेंट (ईएएम) ने जुलाई 2021 में घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 6564 ट्रैक्टर बेचे हैं। यह जुलाई माह में कंपनी की सबसे अधिक बिक्री है।

कंपनी ने घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 23.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2020 में कुल 5322 ट्रैक्टर बेचे थे। एस्कॉर्ट्स ने निर्यात में 37.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जुलाई 2021 में निर्यात बाजार में 509 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि जुलाई 2020 में 369 ट्रैक्टर बेचे थे।

एस्कॉर्ट्स का कहना है कि देश में अब मानसून सामान्य हो गया है, और पिछले कुछ दिनों में बुवाई में भी तेजी आई है। यह आगामी महीनों के लिए एक शुभ संकेत होना चाहिए। अब अधिकांश डीलरशिप खुले हुए हैं और ग्राहकों को पूरी तरह से सेवा देने में सक्षम हैं। पिछले नौ महीनों में तीन बार कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कमोडिटी मुद्रास्फीति लगातार मार्जिन पर दबाव बना रही है।

Advertisements