जेयू के उत्पादों से मुस्कुराएगी मिट्टी और किसान
7 नवम्बर 2022, इंदौर । जेयू के उत्पादों से मुस्कुराएगी मिट्टी और किसान – प्रसिद्ध कम्पनी जेयू एग्री साइंसेस इंडिया प्रा.लि. के आर्गेनिक जेयू पोटाश 2000 ऐसा उत्पाद है, जिनके प्रयोग से न केवल मिट्टी मुस्कुराएगी, बल्कि स्वस्थ पौधों से हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पादन से किसान भी मुस्कुराएंगे।
उक्त उत्पाद की जानकारी देते हुए जेयू एग्री साइंसेस इंडिया के जनरल मैनेजर श्री अनुराग दशपुत्रे ने बताया कि जेयू पोटाश 2000 अन्य सामान्य पोटाश उर्वरक से भिन्न है, क्योंकि स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह उत्पाद पोटाश के अलावा 7 अन्य पोषक तत्वों से समृद्ध होने एवं अधिक घुलनशील होने के कारण पौधों द्वारा तेजी से अवशोषित होता है। कम मात्रा में लगता है। आसान जैव अपघटय के कारण मानव एवं पर्यावरण दोनों के लिए सुरक्षित है। विशुद्ध ऑर्गेनिक एवं चिलेट रूप की प्रकृति के कारण सुरक्षित है। जेयू पोटाश 2000 सभी फसलों में पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढ़ाता है। इसकी मदद से पौधे की जड़ें मजबूत होने से फसल गिरती नहीं है। पौधों की प्रतिरक्षा प्रणाली से रोग और कीटरोधी क्षमता का विकास होता है। बेहतर गुणवत्ता वाले अधिक फूलों की वृद्धि से पैदावार भी बढ़ती है।
महत्वपूर्ण खबर: खाद के लिए परेशान हो रहे किसान, सोसायटियों में खाद विक्रय बंद