कम्पनी समाचार (Industry News)

ईगल सीड्स ने संशोधित मटर बीज ईगल – 3301 लॉच किया

28 जुलाई 2025, इंदौर: ईगल सीड्स ने संशोधित मटर बीज ईगल – 3301 लॉच किया –  सेंट्रल इंडिया की अग्रणी सोयाबीन एवं गेहूं बीज प्रदाता कम्पनी ईगल सीड्स एंड बॉयोटेक प्रा लि , इंदौर द्वारा गत दिनों नया संशोधित मटर बीज  ईगल – 3301 को कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग  डायरेक्टर श्री वैभव जैन , सीनियर वाइस  प्रेसिडेंट   (सेल्स एंड मार्केटिंग )  श्री अनिल कोलते , वाइस  प्रेसिडेंट  (अनुसंधान ) डॉ दयानन्द सिंह ,जनरल मैनेजर (मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट)  डॉ. अशोक कुमार गुप्ता , डिप्टी  जनरल मैनेजर (वेजिटेबल बिज़नेस ) श्री श्रीधर धनगरे , डिप्टी जनरल मैनेजर सेल्स -श्री लक्मीचन्द जैन ,ब्रीडर ( सरसों ) डॉ पंकज गर्ग, डेवलपमेंट मैनेजर श्री सुधाकर शर्मा  एवं वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कंपनी की भारतवर्ष की विपणन टीम ने भी भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि  ईगल सीड्स एंड बायोटेक  विगत कुछ वर्षो से सब्जी बीजों में अनुसंधान एवं  विदेशों से भी बीजों को आयात  करना प्रारंभ किया है । किसानों के हित में एवं भारत सरकार के विकसित भारत के संकल्प  को साकार करने में कंपनी की सहभागिता सुनिश्चित करना तय किया है । इसके तहत कंपनी ने विभिन्न सब्जी बीजों में अनुसंधान का कार्य प्रारम्भ  कर  हाइब्रिड भिंडी  एवं  हाइब्रिड मिर्च  में अनेक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद विगत  दो -तीन वर्षों में किसानों को उपलब्ध  कराए हैं । अब ईगल सीड्स कम्पनी आने वाले समय में सभी प्रकार की  फसल  बीजों के कारोबार में अपनी भागीदारी को सुनिचित करने जा रही  है।  क्रमबद्ध हर वर्ष एक -दो  हाइब्रिड किस्मों को लॉन्च  करने की योजना के तहत इस वर्ष पहला नया संशोधित मटर बीज ईगल – 3301 को लांच किया गया। इस मौके पर डॉ  गर्ग ने कंपनी के हाइब्रिड सरसों बीजों की खूबियों के बारे में विस्तार से बताया, वहीं डॉ सिंह ने कंपनी अनुसंधान द्वारा विकसित नए उत्पादों जैसे  संशोधित उड़द , मूंग इत्यादि की भी नई  किस्मों को आगामी जायद में  किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही।

खूबियों से भरा ईगल – 3301  – संशोधित मटर बीज ईगल – 3301 बहुत सारी खूबियों से भरा हुआ नई पीढ़ी का बीज है  जो किसानों की हर कसौटी पर खरा उतरने की क्षमता रखता है । इसकी पहली तुड़ाई 70 -75 दिन में  प्रारम्भ  होती  है ,और निरंतर प्रत्येक तुड़ाई में एक समान आकार की फलियां  एक समान उत्पादन देती है । गहरी हरी चिकनी पेंसिल के आकार  जैसी लंबी और एक समान फलियों में  प्रति फली 9 से 10 बहुत मीठे दाने निकलते हैं। इसकी  एक विशेषता यह भी है जो इसको  खास  बनाती है , वह है फरवरी  – मार्च महीने की तुड़ाई में फलियां लंबे समय तक हरी बनी रहती हैं और परिवहन के समय गर्मी को अधिक सहन कर सकती हैं। कीट एवं रोगों के प्रति सहनशीलता रखते  हुए , मौसम की विपरीत परिस्थितियों  में अपनी उत्पादन क्षमता को  बनाए रखती है। इसके लिए एक लाइन ‘खूब करो तुड़ाई -जमकर करो कमाई ‘ सटीक बैठती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements