फसल उत्पादन बढ़ाए धानुका का ‘माईकोर’
6 मई 2023, खरगोन । फसल उत्पादन बढ़ाए धानुका का ‘माईकोर’ – मिर्ची की फसल में धानुका एग्रीटेक लि. की माईकोर खाद से उत्पादन में आशातीत बढ़ोतरी हुई है। यह कहना है गांव चित्रमोढ़, तहसील बड़वाह, जिला खरगोन निवासी कृषक नरेन्द्र मालवीय का।
नरेन्द्र मालवीय ने बताया कि उनके पास 15 एकड़ जमीन है। गत वर्ष उन्होंने 3 एकड़ जमीन पर मिर्ची की फसल में धानुका माईकोर का उपयोग किया जिससे मिर्ची के पौधों की जड़ों का अच्छी तरह से विकास हुआ। पौधों में जड़ों का अधिक फुटाव होने से फसल में दिये गये पोषक तत्वों का अधिकतम उपयोग हुआ।
नरेन्द्र मालवीय ने आगे बताया कि वे माईकोर खाद पिछले 3 वर्षों से उपयोग कर रहे हैं। इसके उत्साहवर्धक परिणाम से खुश होकर वह इस वर्ष भी मिर्ची की फसल में माईकोर का उपयोग करेंगे। अपने अनुभव के आधार पर वह मिर्ची की फसल में धानुका माईकोर का 4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करने की सलाह देते हैं। किसान भाई उनसे मो.: 7067364239 पर संपर्क कर सकते हैं।