Industry News (कम्पनी समाचार)

ईगल सीड्स की गेहूं किस्म हर्षिका -145 का फसल प्रदर्शन

Share

7 अप्रैल 2022, इंदौर ।  ईगल सीड्स की गेहूं किस्म हर्षिका -145 का फसल प्रदर्शन ग्राम बधरा तहसील सेमरिया जिला रीवा में गत दिनों ईगल सीड्स एंड बायोटेक लिमिटेड की गेहूं की  बेहतरीन किस्म हर्षिका -145 का किसानो के बीच फसल का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में कम्पनी के मार्केट डेवलपमेंट मैनेजर श्री सुधाकर शर्मा इंदौर, क्षेत्रीय अधिकारी श्री पंकज कुशवाहा और सतना सेल्स टीम से श्री रामायण कुशवाहा शामिल हुए।  जिले में गेहूं की पैदावार घटती देख इस आयोजन में 389  किसानों ने गेहूं फसल को देखा और सराहा।

कम्पनी के अधिकारियों  ने किसानों को बताया  कि हर्षिका गेहूं की किस्म  अधिक पैदावार देती है।  लम्बी बालियों सहित दाल दलिया ,रवा सूजी के लिए उत्तम होती है। जो किसान भाई तेजस , मालव शक्ति ,मालवराज,पोषक किस्म  लगाते हैं वो इस किस्म को लगाकर ज्यादा  से ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं। किसानों को  ईगल सीड्स के विजन ,रिसर्च एंड डेवलपमेंट एवं  कंपनी के उत्पादों की जानकारी देते हुए कहा कि  कंपनी 1982 से बीज व्यापार में कार्यरत है। सोयाबीन के क्षेत्र में भी ईगल सीड्स जाना -पहचाना नाम है।       

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *