कम्पनी समाचार (Industry News)

छत्तीसगढ़ में इफको नैनो यूरिया पर सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण

14 जनवरी 2023,  रायपुर । छत्तीसगढ़ में इफको नैनो यूरिया पर सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण – इफको नैनो यूरिया तरल आधारित सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिल्हा सह विपणन संस्था सरगांव जिला मुंगेली में श्री श्रीकांत चन्द्राकर कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर  के मुख्य आतिथ्य एवं श्री डी. पी. सोनी, इफको आर. जी. बी., बिलासपुर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में श्री आर. एस. तिवारी राज्य  प्रबंधक इफको रायपुर,डॉ. एस. के. सिंह मुख्य प्रबंधक कृषि सेवाएं रायपुर, कोऑपरेटिव बैंक नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे ने भाग लिया। एक दिवसीय  प्रशिक्षण में बिल्हा, सरगांव एवं पथरिया ब्रांंच के शाखा प्रबंधक,  पर्यवेक्षक गण एवं सम्बंधित  ब्रांच के सभी समितियों के समिति प्रबंधकों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम में इफको नैनो यूरिया तरल के उपयोग विधि, फसलोत्पादन में लाभ पर्यावरण अनुकूल पर विस्तृत जानकरी दी। साथ ही इफको के अन्य विशिष्ट एवं सूक्ष्म पोषक तत्व के उर्वरकों पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी प्रदाय की।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में नववर्ष पर श्रमिकों को मुख्यमंत्री की 4 नई सौगातें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement