उद्यानिकी (Horticulture)

मशरूम की खेती, अक्टूबर माह हो सकता है खास

25 सितम्बर 2024, भोपाल: मशरूम की खेती, अक्टूबर माह हो सकता है खास – पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी किसान मशरूम की खेती की तरफ आगे बढ़ना चाहते हैं। मशरूम की खेती करने के लिए ऐसे मौसम का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मशरूम में उन्हें बंपर कमाई हो। ऐसे सभी किसानों के लिए अक्टूबर माह बेहद खास हो सकता है। यह जानकारी मेरठ जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में अगर मशरूम की खेती के लिए संबंधित प्रक्रिया को अपनाया जाए, तो इससे किसानों को काफी अच्छा मुनाफा हो कता है।

पूरा सेटअप तैयार करना होगा

जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मशरूम की खेती करने के लिए आपको एक पॉलीहाउस के तौर पर झोपड़ी या अन्य प्रकार से पूरा सेटअप तैयार करना होगा ।  जहां मशरूम की फसल के लिए आपको टेंपरेचर मेंटेन रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में टेंपरेचर के हिसाब से मशरूम को जैसा वातावरण चाहिए, वह अक्टूबर माह में से शुरू हो जाता है। क्योंकि मशरूम टेंपरेचर 30 से नीचे ही उगाई जाती है, ऐसे में जो भी किसान मशरूम की खेती करना चाहते हैं वह सभी सितंबर माह से ही इस प्रक्रिया को शुरू कर दें ताकि अक्टूबर से लेकर मार्च तक के बीच वह मशरूम के माध्यम से अच्छी कमाई कर सके  ।

मशरूम की खेती की अगर बात की जाए इसके लिए आपको गेहूं या फिर चावल के भूसे से एक खाद तैयार करना होगा। एक माह में जब आप इस खाद को बाहर किसी स्थान पर तैयार कर लेंगे, तो उसके बाद आप किसी एक कमरे या पॉलीहाउस, झोपड़ी में 5 से 6 इंच खाद की मोटी परत बिछाकर उसमें मशरूम का बीज लगा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप इसके लिए झोपड़ी में किसी प्रकार से विशेष पैकेज बनाकर भी मशरूम को उगाना चाहें, तो उसमें भी आप खाद भरते हुए इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जो भी किसान मशरूम से संबंधित खेती करना चाहते हैं, अगर वह उसके लिए प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं, तो उसके लिए जहां ऐतिहासिक मेरठ कॉलेज में भी समय-समय पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है।  वहीं, मेरठ में संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में भी किसानों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी किसान तेजी से इस तरफ बढ़ सके ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements