326 मिलियन टन होगा बागवानी उत्पादन
कृषि मंत्रालय का पहला अग्रिम उत्पादन अनुमान
(नई दिल्ली कार्यालय)
15 मार्च 2021, नई दिल्ली । 326 मिलियन टन होगा बागवानी उत्पादन – केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने बागवानी फसलों के लिए वर्ष 2019-20 का अंतिम तथा वर्ष 2020-21 का पहला अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी कर दिया है। इसके मुताबिक वर्ष 2020-21 में कुल 326.58 मिलियन टन उत्पादन होने का अनुमान है जो कि वर्ष 2019-20 में 320.77 मिलियन टन हुआ था तथा बागवानी फसलें 26.46 मिलियन हेक्टेयर में बोई गई थीं। अनुमान के मुताबिक वर्ष 2020-21 में 27.17 मिलियन हेक्टेयर में बागवानी फसलें ली गई हैं।
2020-21 (पहला अग्रिम अनुमान) की मुख्य विशेषताएं
- 2020-21 में कुल बागवानी उत्पादन 326.58 मिलियन टन होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में 5.81 मिलियन टन (1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
- फलों, सब्जियों, सुगंध और औषधीय पौधों और खाद्यान्न फसलों के उत्पादन में वृद्धि, जबकि पिछले साल की तुलना में मसाले और फूलों में कमी का अनुमान है।
- फलों का उत्पादन 2019-20 के 102.03 मिलियन टन की तुलना में 103.33 मिलियन टन होने का अनुमान है।
- 2019-20 के लिए 188.91 मिलियन टन की तुलना में सब्जियों का उत्पादन 193.61 मिलियन टन होने का अनुमान है।
- 2019-20 के 26.09 मिलियन टन की तुलना में प्याज का उत्पादन 26.29 मिलियन टन होने का अनुमान है।
- 2019-20 के 48.56 मिलियन टन के उत्पादन के मुकाबले आलू का उत्पादन 53.11 मिलियन टन होने का अनुमान है।
बागवानी उत्पादन अनुमान
क्षेत्र मिलियन हेक्टे. में, उत्पादन मिलियन टन में
कुल बागवानी 2019-20 2020-21
(अंतिम (पहला अग्रिम
अनुमान) अनुमान)
क्षेत्रफल 26.46 27.17
उत्पादन 320.77 326.58