उद्यानिकी (Horticulture)

बुरहानपुर जिले में औषधीय फसलों की खेती

22 अप्रैल 2021, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में औषधीय फसलों की खेती – उपसंचालक कृषि विभाग श्री एम.एस.देवके ने बताया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्टेंशन (आत्मा) योजना के तहत  जिले में लगभग 124 एकड़ में औषधीय फसलों की खेती जिसमें चिया, बीज, अश्वगंधा की खेती की जाती हैं। जिले के कुछ किसानों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र बड़ोदरा (गुजरात) में औषधीय फसलों पर प्रशिक्षण कराया गया। इसके बाद बुरहानपुर जिले में किसानों ने नवाचार अंतर्गत औषधीय फसलों को अपनाया । यह फसलें गेहूँ, चना, सोयाबीन से अधिक लाभकारी होती हैं। इन फसलों पर लागत बहुत कम होती हैं।

जिले में इसकी खेती पहली बार की जा रही हैं। इसको लेकर किसानों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं। यह खेती निम्बोला, चुलखान, बसाड़, फोफनार, निमंदड़, डाबियाखेड़ा, चांदनी, गोराड़िया, जम्बूपानी आदि गांव में की जा रही हैं।

औषधीय पौधों का महत्व

Advertisements
Advertisement
Advertisement