उद्यानिकी (Horticulture)

खरीफ की प्रमुख सब्जियों की किस्में, उर्वरक की मात्रा

  • डॉ. एस.के. सिंह, (वैज्ञानिक उद्यनिकी),
  • डॉ बी.एस.किरार,(वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख)

12 जुलाई 2021, भोपाल ।  खरीफ  की प्रमुख  सब्जियों की किस्में, उर्वरक की मात्रा

टमाटर की उन्नत किस्में : काशी अमन, काशी विशेष, काशी अमृत एवं संकर किस्में – अर्का रक्षक, अर्का सम्राट, काशी अभिमान, काशी अभय आदि किस्मों के बीज की मात्रा मुक्त परागित किस्मों 350-400 ग्राम संकर किस्मों 200-250 ग्राम प्रति हेक्टेयर और उर्वरक में नत्रजन 100 कि.ग्रा., फास्फोरस 80 कि.ग्रा. एवं पोटाश 60 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर की दर से बुबाई से पूर्व व्यवस्था कर ली जाए।

बैगन की उन्नतशील किस्में : पंजाब सदाबहार, पंत सम्राट, काशी तरु, काशी संदेश, पंत ऋतुराज, काशी उत्तम, काशी प्रकाश, रामनगर जायंट आदि किस्मों के बीज की मात्रा 350-400 ग्राम प्रति हेक्टेयर एवं उर्वरक की मात्रा नत्रजन 80 कि.ग्रा., फास्फोरस 60 कि.ग्रा., और पोटाश 50 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर की दर से डालें।

मिर्च की उन्नतशील किस्में : जवाहर मिर्च-148, पूसा सदाबहार, पूसा ज्वाला, भाग्यलक्ष्मी, जवाहर मिर्च-283, काशी अनमोल, अर्का मेघना, अर्का हर्षिता, दिशा आदि किस्मों के बीज की मुक्त परागित किस्मों हेतु 300-350 ग्राम एवं संकर किस्मों हेतु 250-300 ग्राम प्रति हेक्टेयर साथ ही उर्वरक नत्रजन 120 कि.ग्रा., फास्फोरस 60 कि.ग्रा. एवं पोटाश 80 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवस्था करें।

लोबिया :- काशी उन्नत, काशी कंचन, काशी निधि, पूसा कोमल, अर्का समृद्धि एवं अर्का गरिमा बीज की मात्रा 18-20 कि.ग्रा./हेक्टेयर एवं उर्वरक की मात्रा नत्रजन 30 कि.ग्रा., पोटाश 60 कि.ग्रा. एवं फास्फोरस 60 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर ।

अरबी :- इंदिरा अरबी, नरेंद्र अरबी-1, पंजाब अरबी-1, आजाद अरबी, पंचमुखी, श्री पल्लवी, श्री रश्मि, उर्वरक की मात्रा नत्रजन 80 कि.ग्रा., फास्फोरस 60 कि.ग्रा. एवं पोटाश 80 कि.ग्रा., प्रति हेक्टेयर एवं प्रकंद अथवा बीज की मात्रा 18-20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर ।

भिण्डी :- काशी प्रगति, काशी विभुति, काशी क्रांति, काशी सातधारी, सारिका, हरिता, सिन्जेन्टा-152, यू.एस.-7109, महिको 8888 बीज की मात्रा 12-15 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर एवं उर्वरक की मात्रा नत्रजन 100 कि.ग्रा., फास्फोरस 50 कि.ग्रा. एवं पोटाश 50 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर ।

Advertisements