तो आप भी हो सकते है सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित
22 फ़रवरी 2025, भोपाल: तो आप भी हो सकते है सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित – देश के किसानों को भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है वहीं पीएम किसान योजना के तहत भी किसानों को सम्मान निधि दी जाती है। अभी 24 फरवरी को भी योजना के तहत किस्त किसानों के खातों में भेजी जाने वाली है। बावजूद इसके कई किसान ऐसे भी है जो या तो अनजाने में भूल करते है या फिर जानकर भी भूल कर बैठते है और यही कारण रहता है कि ऐसे किसान पीएम किसान योजना की किस्त से वंचित रह जाते है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम है. इस योजना को किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए साल 2019 में लॉन्च किया गया था । यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। दरअसल होता यह है कि कई किसान योजना से संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं कर सके है या फिर प्रस्तुत करने में देरी करते है लिहाजा ऐसे किसान योजना से वंचित रह जाते है।क्या जरूरी है लाभ लेने के लिए दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- भूमि स्वामित्व दस्तावेज
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
सभी किसानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी अनिवार्य है। बिना इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी के किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी करने के लिए CSC केंद्र पर जाएं या इसे ऑनलाइन पूरा करें. आधिकारिक जानकारी के लिए केवल pmkisan.gov.in वेबसाइट पर ही जाएं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: