सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ने नौकर से बनाया उद्यमी

21 फ़रवरी 2025, खंडवा: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ने नौकर से बनाया उद्यमी – खण्डवा जिले के छैगाँवमाखन विकासखण्ड के ग्राम आबूद के निवासी ईशाक खान पिता श्री हनीफ खान मंसूरी पूर्व में एक केक बनाने की दुकान पर नौकरी करते थे, जहां उन्हें 3 हज़ार  रू. प्रतिमाह मजदूरी मिलती थी। लेकिन प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ने उन्हें नौकर से उद्यमी बना दिया।

श्री खान को उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी मिली, जिससे प्रोत्साहित होकर उन्होंने पीएमएफएमई योजना में आवेदन किया और स्वयं की बेकरी डालने का मन बनाया। जिसमें मशीनरी पर 3,48,100 रू. का खर्च आया। उद्यानिकी विभाग द्वारा योजना के माध्यम से 35 प्रतिशत अनुदान 1,21,835 रू. प्राप्त हुआ। वर्तमान में उनके द्वारा केक एवं पेस्ट्री बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत प्रतिमाह  करीब  950 केक एवं  450 पेस्ट्री  बनाई जाती है, जिसे आसपास के क्षेत्र  जैसे – छैगांवमाखन, पंधाना, बोरगांव, सिहाड़ा, भीकनगांव एवं नेपानगर तक डिलीवरी की जाती है।

इस व्यवसाय के कारण  ईशाक खान द्वारा दो व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है।  श्री  खान को प्रतिमाह 1,14,000 रू. की आमदनी होती है, जिसमें से खर्च काटकर 25 से 28 हजार रुपये का शुद्ध लाभ हो रहा है। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement