प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मिला रोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग
23 जुलाई 2025, भोपाल: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मिला रोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग – प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत भोपाल जिले में मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने हेतु वि.खं. फंदा के ग्राम ईटखेड़ी में श्री जलील मो. खान द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपनी निजी भूमि पर “प्रमोशन ऑफ़ रेक्रीऐशनल फिशरीज” इकाई की स्थापना की गई। इस इकाई का निर्माण इस प्रकार से किया गया है कि मत्स्य पालन और मत्स्य उत्पादन के साथ-साथ मनोरंजनात्मक गतिविधियां भी संचालित हो सके, जिससे आमजन का मत्स्य पालन गतिविधियों की ओर जुड़ाव बढ़े और साथ ही आय का साधन भी विकसित हो।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हितग्राही द्वारा प्रस्तुत आवेदन को जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त हुआ और इकाई के ₹50.00 लाख के व्यय उपरांत ₹20.00 लाख की अनुदान राशि प्रदान की गई। निर्माण के पश्चात पार्क में लोगों की रुचि बढ़ी और बीते एक वर्ष में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से औसत ₹60,000 प्रतिमाह की आय अर्जित की गई। साथ ही, लगभग 12.00 मीट्रिक टन पंगेशियस मछली का उत्पादन कर उसे विक्रय से ₹8.00 लाख की आय प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल ₹15.00 लाख की वार्षिक आय अर्जित हुई।
पार्क के संचालन में स्थानीय लोगों को सम्मिलित कर रोजगार के अवसर भी प्रदान किए गए हैं। हलाली नदी के समीप स्थित होने के कारण भविष्य में जल कीड़ा गतिविधियों के संचालन की योजना बनाई जा रही है, जिससे अतिरिक्त आय और स्थानीय लोगों को रोजगार के और अधिक अवसर मिल सकें। इस प्रकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से निर्मित ईटखेड़ी स्थित ऐक्वा पार्क न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता का माध्यम बना है, बल्कि ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन का भी प्रभावी उदाहरण बन रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: