सरकारी योजनाएं (Government Schemes)

मध्य प्रदेश में कृषकों के लिए प्रमुख योजना : जैविक बागड़ से बाउण्ड्री निर्माण

8 जुलाई 2022, भोपाल । मध्य प्रदेश में कृषकों के लिए प्रमुख योजना : जैविक बागड़ से बाउण्ड्री निर्माण –

योजना: जैविक बागड़ से बाउण्ड्री निर्माण

विभाग: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

अधिकार क्षेत्र : केंद्र प्रवर्तित योजना

योजना कब से प्रारंभ की गयी: 1 अप्रैल 2020

योजना का उद्देश्य: ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुदृढ़ीकरण हेतु जैविक बागड़ वृक्षारोपण परियोजना तैयार की गई है। इसके अंतर्गत जैविक बागड़ आंगनबाड़ी/पंचायत/सामुदायिक भवन, अनाज गोदाम, शासकीय मंदिर, तालाब के किनारे,शांतिधाम, खेल मैदान में लगाये जा सकते हैं।

लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्तें/लाभार्थी चयन प्रक्रिया: सिंचाई की सुविधायुक्त स्थलों का चयन किया जाये। संपत्ति कार्यस्थल पर वास्तविक लंबाई का आकलन कर तदुनुरूप परियोजना स्वीकृत की जाये।

योजना का क्षेत्र: ग्रामीण

आवेदन कहां करें: ग्राम पंचायत

अपील: जनपद पंचायत सीईओ

अनुदान/ऋण/वित्तीय सहायता/ पेंशन/लाभ की राशि: मजदूरी भुगतान/हितग्राहीमूलक कार्यो में शत प्रतिशत अनुदान

हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया/वित्तीय प्रावधान: काम के आधार पर मजदूर/हितग्राही के खाते में इलेक्ट्रानिक माध्यम से भुगतान, 100 दिवस का रोजगार ।

योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें: ग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्त जॉबकार्ड

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *