किसानों से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ लेने की अपील
19 सितम्बर 2024, इंदौर: किसानों से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ लेने की अपील – संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इंदौर जिले को वर्ष 2024-25 हेतु एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न घटकों जैसे फल क्षेत्र विस्तार (आम, अमरूद, नींबू, संतरा/मौसंबी, स्ट्रॉबरी), पुष्प क्षेत्र विस्तार (बल्बस फ्लावर, कट फ्लावर, खुले पुष्प), संकर सब्जी, क्षेत्र विस्तार (हाइब्रिड), प्याज क्षेत्र विस्तार (खरीफ), मसाला क्षेत्र विस्तार (बीजीय मसाला), संरक्षित खेती-प्लास्टिक मल्चिंग, बागवानी यंत्रीकरण-ट्रेक्टर 20 PTO HP तक, बागवानी यंत्रीकरण-पावर टिलर 8 BHP और इससे अधिक, बागवानी यंत्रीकरण-नेपसेक स्प्रेयर/पावर आपरेटेड स्प्रेया (08 लीटर क्षमता), बागवानी यंत्रीकरण-ट्रेक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड स्प्रेयर (35 BHP से अधिक) जैविक खेती-वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थाई ढांचा, जैविक खेती-वर्मी कम्पोस्ट यूनिट HDPE, फसलोत्तर प्रबंधन (पैक हाउस, प्रार्जवेशन यूनिट लो कास्ट) आदि घटकों में इन्दौर जिले को भौतिक-वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिसमें योजना अंतर्गत लाभांवित किये जाने का प्रावधान है।
इंदौर जिले के किसानों से अपील है कि वे उक्त योजना/घटकों का लाभ उठाएं । लाभ लेने के इच्छुक कृषक विभाग के mpfsts portal पर पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव, विकासखंड इन्दौर (मो.नं. 9691052086), श्री भगवतसिंह पंवार विकासखंड डॉ. अम्बेडकर नगर-महू (मो.नं. 9770057106), श्री राहुल पाटीदार विकासखंड सांवेर (मो.नं. 9340758761), श्री चंदरसिंह सिंह मंडलोई विकासखंड देपालपुर (मो.नं. 9754601954) एवं जिला कार्यालय उप संचालक उद्यान चिड़ियाघर के पास ए.बी. रोड इंदौर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: