समस्या – समाधान (Farming Solution)

वर्षाऋतु में कौन-कौनसी कद्दूवर्गीय फसल ली जा सकती हैं उनकी जातियों के नाम बतलायें

  • सुजान जैन, बाबई

12 जून 2021, भोपाल । वर्षाऋतु में कौन-कौनसी कद्दूवर्गीय फसल ली जा सकती हैं उनकी जातियों के नाम बतलायें

समाधान- खरीफ सब्जियों में कद्दूवर्गीय फसलों का विशेष स्थान है इन दिनों लौकी, करेला, कद्दू, गिलकी, कुंदरू इत्यादि लगाये जा सकते हैं। सावधानी विशेषकर बेलों को सहारा देकर चढ़ाना तथा वर्षा के अतिरेक से बचाना होता है। विकसित किस्मों में निम्न प्रमुख हैं।
करेला- अर्का हरिता, पूसा दो फसली, पूसा विशेष, काशी उर्वशी, पूसा हाईब्रिड 2
गिलकी- पूसा स्नेह, पूसा उदय
कद्दू- पूसा विश्वास, अर्का चंदन, पूसा विकास, पूसा हाईब्रिड 1, काशी हरित
लौकी – पूसा नवीन, काशी गंगा, काशी बहार, अर्का बहार, पूसा हाईब्रिड 3, पूसा संतुष्टि, पूसा संदेश
उपरोक्त जातियों के अलावा निजी कंपनी के द्वारा भी सब्जियों की अनेकों किस्में निकाली गई हैं जिनको भी लगाया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement