Farming Solution (समस्या – समाधान)

घर के गेहूं को घुन परेशान करते हैं, कृपया उनके बचाव का उपाय बतायें, हमारे पास भंडारण के लिये टीन की कोठियां हैं

Share
  • रणवीर सिंह

29 अप्रैल 2023, भोपाल घर के गेहूं को घुन परेशान करते हैं, कृपया उनके बचाव का उपाय बतायें, हमारे पास भंडारण के लिये टीन की कोठियां हैं –

समाधान- गेहूं का घुन सर्वाधिक हानि पहुंचाता है दाना पोपला करके आटा जैसा पदार्थ बाहर आ जाता है। आप निम्न उपचार करे और बेफिक्र हो जायें।

  • कम्बाईन से कटी फसल को बोरों से निकालकर कड़ी धूप में अच्छी तरह सुखा लें। 2 प्रतिशत नमी से अधिक नमी कीटों के लिये उपयुक्त होती है।
  • बाजार में ई.डी.बी. एम्प्यूल्य हर कीटनाशक दुकान पर उपलब्ध है आप जितना गेहूं भंडारण करना चाहते हैं उस हिसाब से एम्प्यूल खरीदें।
  • एक क्विंटल गेहूं के लिए 3 मि.ली. वाली एम्प्यूल पर्याप्त होगी।
  • एम्प्पूल कपड़े की महीन थैली में होती है नहीं  तो स्वयं महीन कपड़े की छोटी-छोटी थैलियों में एम्प्पूल को रखकर अनाज के बीचों-बीच डालकर सन्सी द्वारा फोड़ दें और कोठी का ढक्कन बिल्कुल फिट होना चाहिये।
  • खाने के लिये निकालने के बाद अनाज को हवा में सुखा लें ताकि जहरीली गैस का असर समाप्त हो जाये।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Share
Advertisements