समस्या – समाधान (Farming Solution)

सोयाबीन में फलियां कट-कट कर गिरने की स्थिति

1 सितम्बर 2022, भोपाल  सोयाबीन में फलियां कट-कट कर गिरने की स्थिति –

समाधान– कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फलियां कट-कट कर गिरने की स्थिति देखी गई है। यह समस्या शीघ्र पकने वाली किस्मों में ही अधिकतर देखी जाती है, जो कि प्रारंभिक रूप से चूहों द्वारा निर्मित समस्या हो सकती है। अत: सलाह है कि चूहों के नियंत्रण हेतु चूहों के बील के आसपास जि़ंक फास्फाइड आधारित बिस्कुट/केक/आटे की गोलियां बनाकर रखें।

महत्वपूर्ण खबर: स्ट्रॉबेरी की आधुनिक खेती पद्धति

Advertisements