समस्या- कपास में सफेद मक्खी का प्रकोप पाया जाता है, उपचार बतायें
09 सितम्बर 2024, भोपाल: समस्या- कपास में सफेद मक्खी का प्रकोप पाया जाता है, उपचार बतायें – समाधान- सफेद मक्खी कपास सहित अन्य खरीफ, रबी तथा जायद फसलों में आक्रमण करके साल भर अपनी चुनौती फसल को देती रहती है। उपचार के लिये निम्न उपचार करें।
- कपास की बिजाई समय से करें यथासम्भव मई में ही कर लें।
- मेढ़ो पर लटजीरा नामक खरफ्तार हो तो उन्हें हटा दें ताकि सफेद मक्खी वहां पनप कर कपास में ना आ पाये।
- नत्रजन उर्वरक का उपयोग सिफारिश से अधिक नहीं करें।
- इसी प्रकार सिंचाई का भी प्रबंध अच्छा करें ताकि खेत में आद्रता अधिक नहीं हो पाये।
- कीटनाशी का संतुलित उपयोग करें। छति सीमा पार हो जाने के बाद डाइमेथोएट (रोगर) 30 ई.सी. 350 मिली, बया प्रति एकड़ 150-200 लीटर पानी में मिलाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें अथवा आक्सीडिमेटॉन (मेटासिस्टाक्स) 400 मि.ली/ एकड़ 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 चिनों के अंतर से वो छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: