शिमला मिर्च की खेती करना चाहता हूं, कृपया लगाने की विधि तथा तकनीकी बतायें
समस्या – शिमला मिर्च की खेती करना चाहता हूं, कृपया लगाने की विधि तथा तकनीकी बतायें।
समाधान – शिमला मिर्च एक महत्वपूर्ण सब्जी फसल है जिसको सभी वर्ग उपयोग करते हैं आप इसे निम्न तरीके से लगा सकते हैं।
- किस्मों में अर्का गौरव, अर्का मोहन, किंग आफ नार्थ, अलंकार, हरी रानी, भारत इत्यादि प्रमुख हैं।
- गोबर खाद 30 टन 130 किलो यूरिया, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से डालें।
- 3&1 मीटर की 6 क्यारियों में लगे पौधे 1 हेक्टेयर क्षेत्र में रोपाई के लिए पर्याप्त होते हैं।
- मुख्य खेत में रोपाई के लिए 10-15 से.मी. लम्बे पौधे उपयुक्त होते हैं। कतार से कतार 60 से.मी. तथा पौध से पौध 45 से.मी. दूरी पर रोपें।
- निंदाई, गुड़ाई, सिंचाई समय से की जाये।
- अभी रोपा डालने का समय चल रहा है यदि चाहें तो क्यारियां बनाकर रोपा डाल सकते हैं।
– रतनलाल