समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या – सब्जी फसलों में भी क्या बीज जनित रोगों की कवक रहती है। रोकने के उपाय बतायें।

सुरेन्द्र रघुवंशी, बारना
समाधान– आपका प्रश्न बहुत अच्छा है क्योंकि प्रति उत्तर का लाभ अन्य पाठकों को भी मिल सकता है। अन्य फसलों के बीजों की तरह सभी सब्जी फसलों के बीजों पर फफूंद रहती है यहां तक की मिर्च जो कितनी चिरपिरी होती है के बीजों पर भी अनेकों फफूंदी के अंश रहते हैं तथा अंकुरण को प्रभावित करती है। जिस तरह अन्य फसलों के बीजों के लिये निर्धारित बीजोपचार होता है सब्जी फसलों के बीजों के लिये भी बीजोपचार एक अचूक तथा उपयोगी उपाय है। सामान्य रूप से सब्जियों के बीजों का उपचार नर्सरी में बीज डालने के पहले ही किया जाता है। थाईरम 2-3 ग्राम प्रति किलो बीज इसके लिये उपयोगी एवं असरदार होता है। बीजारूढ़ फफूंदी यदि नर्सरी में बीज डालने के पहले उपाय नहीं किये गये हो तो जड़ सडऩ, पत्तियों का धब्बा रोग सहित अनेकों रोगों का आक्रमण संभव हो जाता है। इस कारण बीजोपचार अवश्य करें।

ट्राइकोडर्मा मित्र फफूंद से भूमि से आए रोग मिटाएं

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement