समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- टमाटर लगाने का उचित समय तथा कृषि तकनीकी से अवगत करायें?

लेखक: नारायण सैनी, कमताड़ा (हरदा)

18 सितम्बर 2024, भोपाल: समस्या- टमाटर लगाने का उचित समय तथा कृषि तकनीकी से अवगत करायें? – समाधान- टमाटर एक महत्वपूर्ण उपयोगी सब्जी फसल है। प्राय: हर मौसम में हर घर की रसोई में इसकी आवश्यकता होती है। आप टमाटर लगायें निम्र तकनीक अपनाकर उचित जल निकास वाली अच्छी भूमि इसके लिये उपयुक्त है। किस्मों में पूसा रूबी, पूसा 120, पूसा अर्का, सीरम, अर्का अनन्या इत्यादि इसके अलावा निजी कम्पनियों द्वारा भी अनेकों विकसित एवं हाईब्रिड टमाटर की किस्म बाजार में उपलब्ध हैं।

  • उन्नत किस्मों का 350-400 ग्राम तथा संकर किस्मों का 150 से 200 ग्राम बीज पर्याप्त होता है।
  • बुआई का उपयुक्त समय नर्सरी जुलाई-अगस्त, रोपाई – अगस्त-सितम्बर, नर्सरी नवम्बर-दिसम्बर, रोपाई दिसम्बर-जनवरी। द्य यूरिया 260 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 375 किलो तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 100 किलो/ हे. उन्नत किस्मों के लिये, संकर किस्मों के लिये 300 किलो यूरिया, 500 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/ हे. इसके अलावा 150 टन गोबर खाद भी डालें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements