समस्या – समाधान (Farming Solution)

5 वर्ष पहले आम के पौधे लगाये थे अच्छी हालत में है बरसात के बाद रखरखाव कैसे करें

समस्या – मैंने 5 वर्ष पहले आम के पौधे लगाये थे अच्छी हालत में है बरसात के बाद रखरखाव में क्या करूं, मार्गदर्शन दें।

समाधान – अक्टूबर माह बगीचों के रखरखाव के लिये विशेष होता है बरसात समाप्त हो जाती है अच्छे रखरखाव से अच्छे उत्पादन का सीधा-सीधा रिश्ता होता है आप निम्न उपाय करें।

Advertisement
Advertisement
  • दो कतारों के बीच की जुताई करके जमीन बुआई लायक बना लें और रबी की कोई भी फसल अंतरवर्तीय फसल के रूप में लगा लें। द्य खेत में पनप रहे खरपतवार को हटा दें खास कर मेढ़ों पर ऊगे खरपतवारों का हटाना खासकर मेढ़ों पर ऊगे खरपतवारों का हटाना आवश्यक है।
  • पौधों में निंदाई/गुड़ाई करके थाला तैयार कर लें इस अवसर पर सक्रिय जड़ों के चारों ओर उर्वरक/खाद डालें।
  • अंतरवर्तीय फसलों में मटर/चना अधिक उपयोगी होगा।
  • प्रति पौधा 700 ग्राम यूरिया, 350 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 300 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश भी डालें।
  • 3 फीट से नीचे वाली टहनियों की कटाई/छंटाई करके बोर्डो मिश्रण का एक छिड़काव करें।
  • तनों पर बोर्डो पेस्ट का लेप लगायें।
  • थालों में पानी भरकर सिंचाई भी करें।

– ललित वर्मा, श्योपुर

Advertisements
Advertisement5
Advertisement