समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं कुछ क्षेत्र में जमीकंद (सूरन) लगाना चाहता हूं। किस तरीके से लगायें मार्गदर्शन दें।

ताराचंद

26 मार्च 2024, भोपाल: मैं कुछ क्षेत्र में जमीकंद (सूरन) लगाना चाहता हूं। किस तरीके से लगायें मार्गदर्शन दें – औषधि गुणों से भरपूर जमीकंद की खेती बहुत सीमित जगहों पर की जाती है वो भी थोड़े क्षेत्र में। आप जमीकंद लगायें क्योंकि आगामी समय इसको लगाने का आ रहा है।

जातियों में देशी तथा श्रीप्रिया जो अधिक चिरपिरी होती है गजेन्द्र जाति में कोई चिरपिराहट नहीं होती है।

खेत की तैयारी अच्छी तरह से की जाये ताकि भूमि भुरभुरी हो जाये ताकि कंदों का अच्छा विकास हो सके।

कतार से कतार दूरी 75-100 सेमी. तथा पौध से पौध 45-60 से.मी.।

Advertisement
Advertisement

कंदों का उपचार थाइरम के घोल से अवश्य करें।

Advertisement
Advertisement

45-50 क्विं. कंद प्रति हेक्टर लगेंगे।

गोबर खाद 200 टन के साथ 300 किलो यूरिया, 150 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 80 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश।

यूरिया की आधी मात्रा बोनी के समय तथा पूरा-पूरा स्फुर एवं पोटाश डालें।

यूरिया की आधी मात्रा का आधा रोपाई के 35 दिन बाद तथा आधी मात्रा 70 दिन बाद डालें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement
Advertisement