शरदकालीन गन्ना लगाना चाहता हूं, अच्छे उत्पादन के लिये प्रमुख कार्य बतायें
- झुमकलाल पटेल
1 नवम्बर 2022, भोपाल । शरदकालीन गन्ना लगाना चाहता हूं, अच्छे उत्पादन के लिये प्रमुख कार्य बतायें –
समाधान- गन्ना एक लम्बी अवधि वाली फसल है इसलिये भूमि की तैयारी अच्छी तरह करें। आप निम्न बिंदुओं को अपनाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
- पहली जुताई अच्छे से की जाये इसके बाद हल से गहरी जुताई भी करें तथा रोटावेटर से मिट्टी भुरभुरी करें।
- 3-3 फीट पर नालियां बनायें नाली 6-7 इंच गहरी हों।
- 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से बीज डालें प्रत्येक गड्ढे में दो आंख से अधिक ना हो।
- टुकड़ों को क्लोरोपायरीफास 2 मि.ली. तथा कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम/लीटर के हिसाब से 50 लीटर पानी में डालकर घोल बनाकर 15 मिनट तक डुबोकर रखें।
- उपयुक्त जातियों में को.जे.64, को 94012, को. 86032, व्ही.एस. आई. 434, को.जे. 85 एवं को.सी. 671 लगाये।
- 650 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 150 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हेक्टर की दर से डालें।
- सूक्ष्म तत्वों की पूर्ति हेतु 25 किलो जिंक सल्फेट 25 किलो फेरस सल्फेट तथा 25 किलो मैग्नेशियम सल्फेट/हे.की दर डालें।
- नाली बनाने के बाद 100 क्विंटल गोबर खाद, 10 किलो एन्डोकाईमोरोजा तथा 7 किलो असीटोबेक्टर/एकड़ की दर से भी डालें।
महत्वपूर्ण खबर: प्राकृतिक खेती – डिजिटल कृषिअब मिशन मोड में होगी