मैं जायद में मूंगफली लगाना चाहता हूं कब तक लगाना चाहिये, कृपया तकनीकी बतायें
- शोभाराम पटेल
18 मार्च 2023, भोपाल । मैं जायद में मूंगफली लगाना चाहता हूं कब तक लगाना चाहिये, कृपया तकनीकी बतायें –
समाधान- जायद की मूंगफली खरीफ की तुलना में अधिक उत्पादन देने की क्षमता रखती है क्योंकि उसे भरपूर प्रकाश तथा वातावरण मिलता है परंतु अब उसे लगाने का समय करीब-करीब समाप्त हो रहा है। जायद की मूंगफली पर विस्तार से सामग्री का प्रकाशन हो चुका है आपने पढ़ा भी होगा। फिर भी आपकी जिज्ञासा हेतु उत्पादन के प्रमुख बिन्दुओं का प्रकाशन किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
- उन्नत जातियां जैसे डी.एच.86, आर. 8808 प्रमुख हैं।
- बीज दर 90-100 किलो/हे. की दर से डाला जाये।
- उर्वरकों में 40 किलो यूरिया, 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 60 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे., इसके अलावा गोबर की खाद डालने से अतिरिक्त उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
- बुआई का उचित समय फरवरी के आखिरी सप्ताह से मार्च का प्रथम सप्ताह।
- बीजोपचार 2 ग्राम थाईरम प्रति किलो बीज का करें । इसके अलावा राइजोबियम कल्चर 5 ग्राम/किलो बीज द्वारा भी किया जाये।
- सिंचाई प्रत्येक सप्ताह में एक बार जरूरी है वो भी खरपतवार निकालने के बाद।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें