समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं अजबाईन लगाना चाहता हूं, कृषि तकनीकी से अवगत कराएं

  • जसवंत गौड़

11 अक्टूबर 2021, मैं अजबाईन लगाना चाहता हूं, कृषि तकनीकी से अवगत कराएं –

समाधान- आप मसाला फसल अजबाईन लगाना चाहते हैं खेती से अधिक लाभ कमाने के लिये कुछ नया करने की जरूरत है। आपके पड़ोस सुल्तानपुर में हल्दी की खेती बहुत की जाती रही है। आप निम्न तकनीक का पालन करें।

Advertisement
Advertisement
  • भूमि जिसमें अजबाईन लगाना है में जल प्रबंध अच्छा हो।
  • 3-4 किलो बीज/हे. की दर से लगता है बीज का उपचार 2 ग्राम थाईरम/ किलो बीज का करें।
  • बीज में खाद या राख मिलाने से बीज में अच्छा अंतर आ जाता है और सघनता ठीक हो जाती है।
  • बुआई का उचित समय अक्टूबर-नवम्बर है।
  • उन्नत जातियों में लाभ सलेक्शन 1, लाभ सलेक्शन 2, आर.एच. 40 इत्यादि हंै। इसके अलावा एन.डी.30, एन.पी. 151, एन.पी. 66, एन.पी. 79, एन.पी. (जे.) 8 तथा एन.पी. (जे)15 प्रमुख हैं। जो कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में विकसित की गई हैं।
  • गुजरात अजबाईन 1 भी अच्छी किस्म है। जिसे लगाया जा सकता है।
  • 150 क्विंटल गोबर खाद के साथ, 87 किलो यूरिया, 125 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 33 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement