ईसबगोल की खेती करना चाहता हूं, इसकी आधार आवश्यकताओं व उत्पादन तकनीक की जानकारी देने की कृपा करें
- सत्यनारायण साहू, राजनांदगांव
6 सितम्बर 2021, ईसबगोल की खेती करना चाहता हूं, इसकी आधार आवश्यकताओं व उत्पादन तकनीक की जानकारी देने की कृपा करें –
समाधान– ईसबगोल एक नगदी औषधीय फसल है।
- इसके लिये ठंडा व शुष्क मौसम अनुकूल रहता है।
- अच्छे जल निकास वाली हल्की बालुई मिट्टी इसके लिए अधिक उपयुक्त रहती है। वैसे जल निकास की अच्छी व्यवस्था कर इसे उगाया जा सकता है।
- पलेवा दें, खेत को अच्छी तरह जुताई कर, मिट्टी को भुरभुरी कर ले।
- जवाहर ईसबगोल -4, गुजरात इसबगोल-1, गुजरात ईसबगोल-2 या हरियाणा ईसबगोल-5 में से जाति का चयन करें। द्य नवम्बर के प्रथम से अंतिम सप्ताह तक फसल की बुआई करंे। देर से बोने पर कीट