समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- मैंने गन्ना लगाया है लाल सड़न रोग हर वर्ष आता है, उपाय बताये

लेखक: जयशंकर चौधरी

11 सितम्बर 2024, भोपाल: समस्या- मैंने गन्ना लगाया है लाल सड़न रोग हर वर्ष आता है, उपाय बताये – समाधान- गन्ने का लाल सहन रोग आमतौर पर जहां भी गन्ना लगा हो आता ही है क्योंकि बुआई पूर्व गडेरियों (टुकड़ों) का उपचार नहीं हो पाता है। इसके कारण गन्ने के रस की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। आप निग्न उपाय करें-

  • गन्ने के टुकड़ों का उपचार गर्म हड़का से जरूर करें। ऐसा करने से गन्ने के कंडुआ, घास जैसी बढ़वार बीमारियों पर भी रोग लग जाता है।
  • बुआई पूर्व वीटालैक्स अथवा ट्राईकोडर्मा ग्राम/लीटर पानी में घोल बनाकर 10 मिनट तक टुकड़ों को डुबोकर उपचार करें।
  • जल निकास की अच्छी सावस्था करें।
  • संतुलित खाय/उर्वरक का उपयोग करें।
  • रोग रोधी जातियां जैसे को. 87025, को. जवाहर 86-600, को. 94012, को, 91010 इत्यादि ही लगायें।
  • पत्तियां जो रोगग्रसित हो उनको जलाकर नष्ट करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements