मैंने जायद की भिन्डी लगाई है, अच्छी पैदावार के लिये क्या करें, विस्तार से बतायें
- माखनसिंह, सोहागपुर
22 मार्च 2023, भोपाल । मैंने जायद की भिन्डी लगाई है, अच्छी पैदावार के लिये क्या करें। विस्तार से बतायें –
समाधान – बरसात की भिंडी की तुलना में जायद की भिंडी अच्छा उत्पादन देने में सक्षम रहती है जिसका मुख्य कारण वातावरण है आपको अच्छे उत्पादन के लिये निम्न करना होगा।
Advertisement
Advertisement
- फल एवं तना छेदक कीट से बचाव हेतु डायमिथियेट 30 ई.सी. की 0.03 प्रतिशत मात्रा (एक लीटर पानी में 3 मि.ली. दवा) अथवा फेनवेलरेट 20 ई.सी. की 0.01 प्रतिशत की मात्रा (एक लीटर पानी में 1 मि.ली. दवा) के घोल का छिडक़ाव करें।
- खेत के आसपास खरपतवार नष्ट करें।
- सफेद मक्खी से बचाव हेतु डाइफेंथियूरॉन 50 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. का उपयोग करें।
- भभूतिया रोग से बचने के लिये सल्फेक्स 2 ग्राम/लीटर पानी में घोल बनाकर छिडक़ाव करें।
- यूरिया की टाप ड्रेसिंग तथा सिंचाई प्रबंधन समय-समय पर करें।
महत्वपूर्ण खबर: बारानी खेती में उर्वरक से समुचित लाभ


