समस्या – समाधान (Farming Solution)

टमाटर की खेती पहली बार कर रहा हूं टमाटर फट रहे हैं उपाय बतायें

प्रेमनारायण लोधी

09 फरवरी 2024, भोपाल: टमाटर की खेती पहली बार कर रहा हूं टमाटर फट रहे हैं, उपाय बतायें – टमाटर में फल फटने के कई कारण हैं। बहुधा फल अनियमित व अव्यवस्थित सिंचाई के कारण भी फटते हैं। न्यूनतम तथा अधिकतम तापक्रम में अधिक उतार-चढ़ाव भी फल फटने का कारण बनता है। खेत में पलवार (मल्च) बिछाने से फटने वाले फलों को रोका जा सकता है।

फसल में अधिक नत्रजन तथा कम पोटाश देने के कारण भी फल फटते हैं। सुनिश्चित करिये कि आप के खेत में पर्याप्त जैविक पदार्थ है जो तत्वों के पौधों द्वारा अवशोषण में सहायक होता है। संतुलित खाद का उपयोग करें।

Advertisement
Advertisement

यदि आपने टमाटर अधिक चूना वाली या हल्की दोमट मिट्टी में लगायें हैं तो ऐसी भूमि में सामान्यत: बोरान नामक तत्व की कमी पाई जाती है जिसके कारण भी फल फटने लगते हैं। ऐसी स्थिति में बोरान की पूर्ति के लिए 0.3 से 0.4 प्रतिशत बोरेक्स के घोल का छिड़काव करें। रोपाई के 4 सप्ताह बाद छिड़काव करने से अधिक लाभ मिलता है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement