समस्या – समाधान (Farming Solution)

टमाटर की खेती पहली बार कर रहा हूं। टमाटर फट रहे हैं, उपाय बतायें। – प्रेम नारायण लोधी, सिवनी मालवा

– टमाटर में फल फटने के कई कारण है। बहुधा फल अनियमित व अव्यवस्थित सिंचाई के कारण भी फटते हैं। न्यूनतम तथा अधिकतम तापक्रम में अधिक उतार-चढ़ाव भी फल फटने का कारण बनता है। इसको खेत में पलवार (मल्च) बिछाने से फटने वाले फलों को रोका जा सकता है।
– फसल में अधिक नत्रजन तथा कम पोटाश देने के कारण भी फल फटते हैं सुनिश्चित कीजिए की आपके खेत में पर्याप्त जैविक पदार्थ है जो तत्वों के पौधों द्वारा अवशोषण में सहायक होता है। संतुलित खाद का उपयोग करें।
– यदि आपने टमाटर अधिक चूना वाली या हल्की दोमट मिट्टी में लगाये हैं तो ऐसी भूमि में सामान्यत: बोरोन नामक तत्व की कमी पाई जाती है। जिसके कारण भी फल फटने लगते हैं। ऐसी स्थिति में बोरान की पूर्ति के लिये 0.3 से 0.4 प्रतिशत बोरेक्स के घोल का छिड़काव करें। रोपाई के 4 सप्ताह बाद छिड़काव करने से अधिक लाभ मिलता है।

Advertisements