मिर्च की खेती के लिए गहरी जुताई करना चाहता हूं, खाद जुताई के पहले डालें या बाद में।
समाधान-
- गहरी जुताई के बाद खेत को 25-30 दिन तेज धूप लगे तो फायदा होता है। इससे भूमिजनित फफूंदों की अवस्थायें तथा कीटों की विभिन्न अवस्थायें भी नष्ट हो जाती हैं।
- गहरी जुताई के पूर्व खेत में खाद डालने से वह जमीन में नीचे चला जायेगा और पौधों को उपलब्ध नहीं हो पायेगा। आप गहरी जोताई पूर्व खेत में खाद न डालें।
- खाद को बुआई के पूर्व अंतिम जुताई के समय डालना चाहिए। खाद की मात्रा, फसल तथा उसकी जाति के अनुशंसा अनुसार डालें।
– प्रफुल्ल जैन, सनावद, खरगौन