Farmer Success Story (किसानों की सफलता की कहानी)

एमबीए किसान वीरेन्द्र को 1 एकड़ में 1 टन की आस

Share

23  अगस्त 2021,  एमबीए किसान वीरेन्द्र को 1 एकड़ में 1 टन की आस – उज्जैन जिले के ग्राम मेलानिया के कृषक श्री वीरेंद्र सिंह चौहान हमेशा खेती में नए-नए आधुनिक प्रयोग करते हैं। आपने इस खरीफ में 1 जून को 8 एकड़ में सोयाबीन की जेएस 2069 किस्म बोई थी जो फूल फलियों की अवस्था में फसल लहरा रही है।

एमबीए तक शिक्षित वीरेन्द्र कृषि प्रबंधन तकनीक में भी माहिर हैं। श्री वीरेंद्र के पिता श्री एम.एल. चौहान मध्य प्रदेश में जिला कृषि अधिकारी एवं भाई कृषि अनुसंधान केंद्र से जुड़े होने के कारण कृषि का ज्ञान एवं अनुभव का लाभ दोनों से मिलता है जो इनकी सफलता का मूल है। आपने इस वर्ष गोबर खाद का ही उपयोग खेत में किया, अन्य कोई उर्वरक नहीं डाला जिससे वर्षा के विलंब में फसल अच्छी स्थिति में रही। उनसे इनको बेहतर परिणाम मिलते हैं।

32 किलो प्रति एकड़ सोयाबीन बीज बोने के बाद 90 से 100 दिन में फसल तैयार हो जाएगी जिससे अनुमानित 9 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन की संभावना है। अन्य जानकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौहान के मो.: 7974513989 पर ले सकते हैं।

सोयाबीन के बेहतर उत्पादन के लिए जरुरी उपाय

(प्रस्तुति : प्रकाश दुबे)

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *